बाबा साहेब के पोते प्रकाश आंबेडकर ने RSS की तुलना आतंकी संगठन से की

prakash ambedkar 630 630

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक रैली को संबोधित करते हुए भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने RSS की तुलना आतंकी संगठन से की है। प्रकाश आंबेडकर ने RSS के शस्त्र पूजा के कार्यक्रम पर सवाल उठाए और कहा कि देश में जब पुलिस है तो इस संगठन को हथियारों की जरूरत क्यों है।

रविवार को वनचिट बहुजन सभा में उन्होने कहा, “आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हथियारों और गोला-बारूद की पूजा करते हैं। मैं जानना चाहता हूं कि जब उन्हें पुलिस और सेना की जरूरत होती है, तो उन्हें हथियारों की जरूरत क्यों पड़ती है।”

इतना ही नहीं  प्रकाश आंबेडकर और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना, भाजपा, कांग्रेस और राकांपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 70 साल में जितने भी चौकीदार आए, सभी ने मुसलमान और दलितों का शोषण किया।

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश ने राष्ट्रीय सेवक संघ पर वार किया हो। इससे पहले भी आरएसएस पर हमला कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि उनके लिए आजादी का मतलब है धर्म की आजादी। हम सभी ये चाहते हैं कि आजादी ऐसी हो जिसमें कभी कोई किसी को नीचा न दिखाए। लेकिन उनके लिए सिर्फ उनका धर्म मायने रखता है।

इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि अगर शेर अकेला हो और कई आवारा कुत्ते उस पर हमला कर दे तो शेर नहीं टिक पाएगा। हमे नहीं भूलना चाहिए कि हमें इस दुनिया को बेहतर बनाना है। हमारा किसी भी तरह का प्राबाल्य करने का इरादा नहीं है।

इस पर प्रकाश ने कहा था कि यहां क्या भागवत के बयान में कुत्तों का मतलब विपक्षी पार्टियां थीं। इसके साथ ही प्रकाश ने कहा कि पार्टियां आएंगी और जाएंगी लेकिन ऐसी सोच खतरनाक है और उनका ये सोचना कि विपक्ष नहीं टक्कर दे सकता, ये भी गलत है।

विज्ञापन