कनार्टक विधानसभा चुनाव में आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा धमाका किया. बेलगाम की एक जनसभा में ओवैसी भगवा साफा पहन शामिल हुए.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ये बड़े-बडे नेता हमसे पांच मिनट बात कर लें, सबकी दुकानें बंद हो जाएंगी. बता दें कि एआईएमआईएम कनार्टक चुनाव में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर का सपोर्ट कर रही है.
ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस मुझे पिछले साल कनार्टक में आने नहीं दे रही थी. अब मुझे कोई नहीं रोक सकता. मोदी को हराने की ताकत कांग्रेस में नहीं है और जो क्षेत्रिय दल हैं, उन्हें एक साथ आकर तीसरा माेर्चा बनाना चाहिए.’
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की देश के कई हिस्सों में मुस्लिम आबादी के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है. कर्नाटक में भी मुस्लिम की संख्या कुल आबादी के 16 प्रतिशत है.
राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों में से करीब 60 पर इनका खासा प्रभाव माना जाता है. बावजूद ओवैसी ने बीजेपी को हराने के लिए जनता दल सेक्युलर को अपना समर्थन दिया.