कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपने तेवर कड़े कर लिए है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें 15 मिनट संसद में बोलने के लिए दे दिया जाए तो पीएम संसद में खड़े भी नहीं हो पाएंगे.
राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री संसद में खड़े होने से डरते हैं. हमें संसद भवन में 15 मिनट का भाषण देने के लिए मिल जाए तो पीएम मोदी खड़े नहीं हो पाएंगे. फिर चाहे वो राफेल का मामला हो या चाहे वो नीरव मोदी का मामला हो…पीएम खड़े नहीं हो पाएंगे.’
PM parliament main khade hone se darte hain. Hume 15 mins ka bhashan mil jaye Parliament house main PM khade nahi ho payenge, chahe wo Rafael ka mamala ho ya, chahe wo Nirav Modi ka mamla ho, PM khade nahi ho payenge: Rahul Gandhi pic.twitter.com/eJKhAMNFqW
— ANI (@ANI) April 17, 2018
इसी के साथ उन्होंने देश भर के एटीएम में अचानक कैश की कमी होने को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन की बातें करके भारतीय बैंकिंग व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कुछ पंक्तियां भी ट्वीट की है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि नीरव मोदी और विजय माल्या को फायदा पहुंचाने के लिए आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.
समझो अब नोटबंदी का फरेब
आपका पैसा निरव मोदी की जेबमोदीजी की क्या ‘माल्या’ माया
नोटबंदी का आतंक दोबारा छायादेश के ATM सब फिर से खाली
बैंकों की क्या हालत कर डाली#CashCrunch— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2018
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि नीरव मोदी के भाग जाने पर भी नरेंद्र मोदी चुप रहे. उन्होंने कहा, नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपए लेकर भाग गया लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा. नोटबंदी का वक्त याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हमें 500-1000 रुपए के नोट के लिए लाइन में लगा दिया था.’