मोदीनॉमिक्स का सिद्धांत – जितना बेवकूफ बना सकते हो बनाओ: राहुल गांधी

rahul gandhi 650x400 61513407481

कर्नाटक चुनाव के चलते पिछले 19 दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगे ब्रेक को मोदी सरकार ने हटा दिया है. सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी.

तेल कंपनियों की और से पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे जबकि डीजल के मूल्य में 21 पैसे की बढ़ोतरी की गई. जिसके बाद मुंबई में 82.56 रुपये, दिल्ली में 74.80 रुपये, कोलकाता में 77.50 रुपये और चेन्नई में 77.61 रुपये प्रति लीटर हो गया.

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने इसे मोदीनॉमिक्स यानी मोदी की इकोनॉमिक्स करार दिया.

modi bjp 1524108603 618x347

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नाटक चुनाव खत्म हो गए और तेल के दाम पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा बढ़ गए. मोदीनॉमिक्स का मुख्य सिद्धांत है- जितना बेवकूफ बना सकते हो बनाओ.’

बता दें कि पिछले 19 दिन तक एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 74.63 रुपये थी. इस तरह सोमवार को इसमें 17 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

विज्ञापन