दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने धर्म को लेकर ट्रोल करने पर कहा कि वह एक मुस्लिम है और मरते दम तक मुसलमान रहेगी. वह कभी-भी धर्म नहीं बदलेगी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पैदा भी मुस्लिम हुई थी और मुस्लिम ही मरुंगी…मैं अपना धर्म कभी नहीं बदलूंगी, क्योंकि यह कोई अहमियत नहीं रखता. मैं धर्म के नियमों के अनुसार नहीं जी सकती. मैं करुणा, मानवता, समानता, समान अधिकार, सशक्तिकरण खासकर महिलाओं का सशक्तिकरण, सद्भाव, विविधता और खुशी के साथ जीऊंगी. मेरा मानना है कि इसके लिए भाजपा के नियम अलग हैं.’
https://twitter.com/khushsundar/status/982460300069765120
बता दें कि कुछ दिनों से खुशबु को लगातार सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है. उसके रिश्ते पाकिस्तान से जोड़े जा रहे है. इस पर खुशबू ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि कुछ ट्रोलर्स ने मेरे बारे में एक डिस्कवरी की है…कि मेरा नाम नखत खान है…मूर्खों यह नाम मुझे मेरे माता-पिता ने जन्म के समय दिया था. हां मैं खान हूं.
You are not just trying to mock at your pol rivals, you r insulting, mocking& contemptuously looking at your ancestors’s traditions,beliefs& devotion to spiritualism.your illiteracy exposes those who hate every thing connected with Hindus. No different from Islamic invaders
— Tarun Vijay தருண் விஜய் (@Tarunvijay) April 6, 2018
हाल ही में खुशबू ने नागा साधुओं का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था. अपने ट्वीट में खुशबू ने नागा साधुओं की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि भाजपा द्वारा शासित विधानसभाएं कुछ दिनों में ऐसी ही नजर आएंगी. हाल ही में मध्यप्रदेश में इसी तरह के लोगों को राज्यमंत्री बनाया गया है. क्या कहते हैं अमित शाह जी..??
https://twitter.com/khushsundar/status/981845438662717441