दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी माफी मांग ली है. साथ ही आप नेता संजय सिंह, आशुतोष, राघव चड्ढा ने भी लिखित में जेटली से मांगी माफ़ी है. आप नेताओं ने ये माफ़ी जेटली पर लगाये गए भ्रष्टाचार के आरोप में मांगी है.
अरविंद केजरीवाल ने पहले भी जेटली से माफी मांगी थी, लेकिन उस वक्त जेटली ने यह कहते हुए माफी देने से इंकार कर दिया था कि पार्टी के दूसरे नेताओं को भी उनसे माफी मांगनी चाहिए.
केजरीवाल ने माफीनामे में जेटली को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने दिसंबर 2015 में आपको लेकर कुछ बयान दिया था. मेरे द्वारा दिया गया बयान कुछ ऐसे दस्तावेजों और जानकारियों पर आधारित था, जो मुझे कुछ लोगों द्वारा मुहैया कराई गई थी. हालांकि, अब मुझे पता चल गया है कि जो भी जानकारी मुझे मिली थी, वह सही नहीं थी और उन गलत जानकारियों के आधार पर मैंने आपके ऊपर आरोप लगाए थे. इसलिए मेरे द्वारा जो भी आरोप आपके ऊपर लगाए गए थे, उन सभी को वापस लेना चाहता हूं. इन आरोपों से आपकी छवि को जो भी नुकसान हुआ है, मैं उसके लिए आपसे और आपके परिवार से माफी मांगता हूं. मानहानि केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में मेरे वकील राम जेठमलानी द्वारा द्वेषपूर्ण बयान दिया गया था, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.”
Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP leaders Sanjay Singh,Ashutosh and Raghav Chadha apologize to Union Finance Minister Arun Jaitley in the defamation case he had filed against them pic.twitter.com/CJFqxVD738
— ANI (@ANI) April 2, 2018
उन्होंने कहा, “हम दोनों अलग-अलग पार्टियों से आते हैं. मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच जारी इस मुकदमे को हमें खत्म कर देना चाहिए और देश की जनता के लिए काम करना चाहिए.” हालांकि अभी भी आप नेता कुमार विश्वास ने जेटली से माफ़ी नहीं मांगी है.