फसल बीमा से किसान परेशान और निजी कंपनियों को बड़ा फायदा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बीमा योजना किसानों के लिए मुसीबत और निजी बीमा कंपनियों के लिए मुनाफा का सौदा बन रही है.

उन्होंने मोदी सरकार को ‘असफल’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के लिए 8500 करोड़ दिए लेकिन केंद्र ने एक भी रुपया नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यहां कोई एमएसपी (मिनिमम सपोर्ट प्राइस) नहीं है, जिसका वादा मोदी सरकार ने किसानों से किया था.

राहुल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला और लिखा-
पीएम मोदी का रिपोर्ट कार्ड
राज्य- कर्नाटक, विषय- कृषि
1. कांग्रेस शासित राज्य सरकार ने किसानों के 8,500 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन इसमें केंद्र का योगदान शून्य रहा.
2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसान परेशान हैं और निजी बीमा कंपनियों को बड़ा मुनाफा होता है.
3. कर्नाटक के किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य + 50 फीसदी नहीं.

डेक्कन हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि भारत में भाजपा का विचार एक तथ्य है और मैं भाजपा मुक्त भारत नहीं चाहता.’ मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा, मैं उन्हें पराजित करूंगा, लेकिन यह एक अभिव्यक्ति है और मैं मानता हूं कि सभी आवाजें सुनी जानी चाहिएं, मेरा असली मकसद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के विचारों की हिंसा, नफरत और शत्रुता से है.’

राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी जब सत्ता में आए, तो उन्होंने नौकरी देने, भ्रष्टाचार को दूर करने और किसानों की समस्या को मिटाने का वादा किया था. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सभी वादों को पूरा करने में नाकाम रहे.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘2019 में देश की जनता सीधे तौर पर मिस्टर नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेगी- मिस्टर मोदी, आपने हमसे तीन वादे किए थे और भी बहुत सारी बातें कही थीं, लेकिन वास्तव में कुछ भी नहीं हुआ.’

विज्ञापन