सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में घिरी मोदी सरकार पर कांग्रेस एक बाद एक बड़े हमले कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने निशाना साधा है.
कमल नाथ ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि न पढ़ा हूं और न पढ़ने दूंगा. उनका ये बयान पीएम मोदी के उस बयान की नक़ल है जिसमें उन्होंने कहा था कि न तो खाऊंगा और नहीं खाने दूंगा.
एसएससी exam लीक…
सीबीएसई papers लीक…“ ना खाऊँगा – ना खाने दूँगा “
की सफलता के बाद अब नया नारा ….“ ना पढ़ा हूँ – ना पढ़ने दूँगा “
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 30, 2018
कमल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “एसएससी पेपर लीक, सीबीएसई पेपर लीक. ‘ना खाऊंगा – ना खाने दूंगा’ की सफलता के बाद अब नया नारा, ‘ना पढ़ा हूं – ना पढ़ने दूंगा.”
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
इससे पहले राहुल गांधी ने इस मामले में कहा कि हर चीज में लीक, चोकीदार है वीक. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पर तंज कसते हुए कहा कि कितने लीक, डाटा लीक, आधार लीक, SSC लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई पेपर्स लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है. साथ ही उन्होंने हैशटैग बस एक और साल का भी इस्तेमाल किया.