पेपर लीक पर कांग्रेस नेता का मोदी पर तंज – ‘ना पढ़ा हूं और ना पढ़ने दूंगा’

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में घिरी मोदी सरकार पर कांग्रेस एक बाद एक बड़े हमले कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने निशाना साधा है.

कमल नाथ ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि न पढ़ा हूं और न पढ़ने दूंगा. उनका ये बयान पीएम मोदी के उस बयान की नक़ल है जिसमें उन्होंने कहा था कि न तो खाऊंगा और नहीं खाने दूंगा.

18 03 2018 18rahulgandhi

कमल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “एसएससी पेपर लीक, सीबीएसई पेपर लीक. ‘ना खाऊंगा – ना खाने दूंगा’ की सफलता के बाद अब नया नारा, ‘ना पढ़ा हूं – ना पढ़ने दूंगा.”

इससे पहले राहुल गांधी ने इस मामले में कहा कि हर चीज में लीक, चोकीदार है वीक. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से पर तंज कसते हुए कहा कि कितने लीक, डाटा लीक, आधार लीक, SSC लीक, इलेक्शन डेट लीक, सीबीएसई पेपर्स लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है. साथ ही उन्होंने हैशटैग बस एक और साल का भी इस्तेमाल किया.

विज्ञापन