कांग्रेस ने मनाया जुमला दिवस – ‘मोदी सरकार के दावों की उड़ाई धज्जियां’

screenshot 8

पूरी दुनिया यानि आज एक अप्रैल को अप्रैल फूल मनाती है. लेकिन देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने आज जुमला दिवस मना कर मोदी सरकार के वादों को याद दिलाते हुए सरकार के दावों की उड़ाई धज्जियां उड़ा के रख दी है.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए #Happyjumaladiwas हैशटैग के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट किये. ये सही ट्वीट धारदार तंज वाले रहे. पहले ट्वीट में कांग्रेस ने बीजेपी को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ करार देते हुए नीरव मोदी के जरिए निशाना साधा.

ट्वीट में लिखा गया कि ‘बहुत हुआ भ्रष्टाचार, नीरव मोदी अपना है यार।’ वहीं, कांग्रेस ने एक ट्वीट में पीएम मोदी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बहुत हुई महंगाई की मार अब करो बीजेपी पर पलटवार।’ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में लिखा गया कि ‘ना ही सोच ना ही उम्मीद, बीजेपी ने अपना 2019 का स्लोगन जारी कर दिया है।’

कांग्रेस की और से एक वीडियो भी जारी किया गया. जिसमे मोदी सरकार के वादों का जमकर मजाक उड़ाया गया.

देखे वीडियो: 

विज्ञापन