देश में इन दिनों उपवास की राजनीति चल रही है. कांग्रेस की और से दलितों के अत्याचार के खिलाफ किये गए उपवास के जवाब में बीजेपी ने गुरुवार को उपवास किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर बीजेपी सांसदों और विधायकों ने भी इस में हिस्सा लिया. लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी नेताओ ने उपवास का ही मजाक बना डाला. उत्तराखंड से वरिष्ठ पार्टी नेता हरक सिंह रावत काजू खाते कैमरे में कैद हुए.
रावत के काजू खाने की तस्वीरें जब वायरल होने लगींं तो उन्होंने सफाई दी कि गलती से उन्होंने काजू खा लिया था. बीजेपी नेता ने कहा, ‘सभी पार्टी नेताओं ने आज उपवास किया लेकिन गलती से एक कार्यक्रम में मैंने काजू चबा लिया.’
इस बारे में किरकिरी से बचने के लिए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यदि किसी ने इस तरह का कार्य किया है तो यह गलत है. यह निंदा करने योग्य है. हालांकि चिकित्सकीय आधार पर इसकी अनुमति दी जा सकती है.’
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के कुछ नेताओं की उपवास से पहले छोले-भटूरे खाने की तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद पार्टी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.