ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एक टेलीविजन न्यूज डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को कश्मीर को लेकर खरी-खरी सुनाई.
हिंदी चैनल आज तक पर ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम में ओवैसी ने सुधांशु त्रिवेदी से कहा कि कश्मीर में बीजेपी की सरकार है और रोजाना सेना कैंपों और जवानों पर हमले हो रहे हैं. मगर सरकार को कोई फ़िक्र ही नहीं.
ओवैसी ने कहा, “सुधांशू जी, मैं आपको चुनौती देता हूं कि आपकी हुकूमत कश्मीर में नाकाम है. जाकिर मूसा आपकी क्रिएशन है. क्यों नहीं पकड़ते उसे आप? कश्मीर में आप हुकूमत कर रहे हैं. कितने कश्मीर पंडितों को लेकर गए आप?”
.@asadowaisi ने बताया आतंकी जाकिर मूसा को भाजपा की क्रिएशन, कहा जम्मू-कश्मीर में फेल हुई भाजपा #हल्ला_बोल
लाइव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/pSWocDTQGd— आज तक (@aajtak) April 20, 2018
उन्होंने आगे कहा, “सेना के कैंपों पर हमला हो रहा है. रोज जवान मारे जा रहे हैं. आपको उसकी फिक्र नहीं है. अरे सरकार में आप हैं. अपनी नाकामी का चेहरा छिपाने के लिए इल्जामात न लगाएं. कभी अपने गिरेबान में भी झांक कर देखिए कि किस तरह से आप शासन कर रहे हैं.”
कठुआ और उन्नाव रेप मामलों में @SudhanshuTrived और @anjanaomkashyap में हुई तीखी बहस #हल्ला_बोल
लाइव https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/kqoLbnVZ3O— आज तक (@aajtak) April 20, 2018