समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ फॉर्मूले का समर्थन किया है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हम जल्द चुनाव के लिए तैयार हैं.
बता दें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही आम चुनाव और राज्यों के चुनाव एक साथ कराने की बात कह रहे हैं। ऐसे मे अखिलेश ने कहा कि आप 2019 में ही चुनाव करवा दो हम समाजवादी लोग पूरी तरह से तैयार हैं. इससे अच्छा मौका कहां मिलेगा देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. संदेश तो यहीं से जाएगा. उन्होने कहा, हम तो कहते हैं कि आधार और टेक्नोलॉजी से भी वोटर लिस्ट से जोड़ दें.
उन्होंने कहा कि दरअसल केंद्र सरकार ने अपना कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी कर ली है. बड़े दल तो मैनेजमेंट पर चुनाव लड़ जाते हैं, रीजनल पार्टी कैसे चुनाव लड़ पाएंगी? वहीं दूसरी और सरकारी कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
We are ready for one nation one election. 2019 se tayiaari kariye hum bhi aapke saath hain is mudde par: Akhilesh Yadav,SP on Yogi Govt backs PM Modi's 'one nation one election' proposal pic.twitter.com/tnhh4DockP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2018
कमेटी ने यूपी में अगला विधानसभा चुनाव 2022 के बजाय 2024 लोकसभा चुनाव के साथ कराने की राय दी है। इस तरह योगी सरकार का कार्यकाल सात साल का हो जाएगा. कमेटी चाहती है कि दिसंबर 2021 के पहले होने वाले सारे चुनाव 2019 में लोक सभा चुनाव के साथ करा लिया जाए।
इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आरएलडी और सपा के दोनों नवनिर्वाचित सांसद-विधायक को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अखिलेश यादव ने कहा, “कैराना और नूरपुर उपचुनाव अहम थे। इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने समाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया।