जोधपुर: बीस साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि जोधपुर कोर्ट ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को संदेह के लाभ पर बरी कर दिया है.
ऐसे में अब सलमान की सज़ा पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”इंसान और इंसानियत को मारने वाले आज समाज में खुले घूम रहे हैं, जानवर की हत्या करने वाले को 5 साल की जेल, मरने वाला जानवर भाग्यशाली है, मारे जाने वाले आदमी का दुर्भाग्य।”
इंसान और इंसानियत को मारने वाले आज समाज में खुले घूम रहे हैं,
जानवर की हत्या करने वाले को 5 साल की जेल,
मरने वाला जानवर भाग्यशाली है,
मारे जाने वाले आदमी का दुर्भाग्य। https://t.co/HhO2RoaKbA— Alka Lamba – अलका लाम्बा?? (@LambaAlka) April 5, 2018
वहीं मशहूर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि ”मीडिया को आज पाकिस्तान,हिंदू मुस्लिम,तीन तलाक़,दलित आंदोलन नहीं दिखायी देगा,आज देश का सबसे बड़ा “मुद्दा” सलमान ख़ान रहेगा, बाक़ी सारे “मुद्दे” ख़त्म.”
मीडिया को आज पाकिस्तान,हिंदू मुस्लिम,तीन तलाक़,दलित आंदोलन नहीं दिखायी देगा,आज देश का सबसे बड़ा “मुद्दा” सलमान ख़ान रहेगा, बाक़ी सारे “मुद्दे” ख़त्म.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 5, 2018
बता दे कि इसी तरह के सवाल पीएम मोदी के करीबी जफर सरेसवाला ने भी उठाए है. उन्होंने कहा, ये वही राजस्थान है, जहां इंसानों को मारा जाता है गाय के नाम पर, और उनको कोई सजा भी नहीं होती और गिरफ्तारी भी नहीं होती. यहां (सलमान खान के मामले में) काले हिरण को मारने पर 5 साल की सजा हो जाती है.
जफर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि काले हिरण मामले में जो लड़ाई लड़ी गई, वह उसका सम्मान करते हैं, लेकिन जब इंसानों की जान जाती है, उस वक्त यह सरकार कहां चली जाती है?