कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बुधवार को एक विवादित बयान दिया। उन्होंने मोदी को ‘निरक्षर’ करार दिया।
महाराष्ट्र के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए निरुपम ने कहा, ‘जो बच्चे स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे हैं मोदी जैसे अनपढ़-गंवार के बारे में जानकर उननो क्या मिलने वाला है? यदि कोई बच्चा पीएम की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सवाल करेगा तो आप उसे क्या बताएंगे? लोगों को उनकी योग्यता नहीं पता है। किन ताकतों ने दिल्ली विश्विद्यालय पर दवाब डाला ताकि उनकी डिग्री जारी ना की जाए। जबकि उन्होंने दावा किया था वह वहां पढ़ चुके हैं?’
If children ask about educational qualification of the PM, what will you tell them? People don't know his qualification. What are the forces which pressurise Delhi University not to release his degree, even when it's claimed he studied there?: Sanjay Nirupam, Congress(12.09.2018) pic.twitter.com/KYkJRs2JaS
— ANI (@ANI) September 13, 2018
बयान पर विवाद बढ्ने पर उन्होने कहा कि “यह लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होते हैं लोग उनके बारे में डेकोरम का ध्यान रखकर ही बात करते हैं। मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वे अभद्र नहीं थे।”
Yet another abnoxious comment by a mentally deranged @sanjaynirupam . May be he forgets that @narendramodi is elected by 125 cr Indians who aren’t “unpad or gavar “. @INCIndia is devoid of ideology and relevant questions . Sure citizens will give a befitting reply in 2019 pic.twitter.com/KUXs9m0Q4z
— Shaina NC (@ShainaNC) September 12, 2018
वहीं दूसरी और भाजपा महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’ करार दिया है।निरुपम की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए साइना एनसी ने ट्वीट किया, ‘मानसिक रूप से विक्षिप्त संजय निरुपम द्वारा एक और अप्रिय टिप्पणी। लगता है कि वह भूल गए हैं कि नरेंद्र मोदी 125 करोड़ भारतीयों द्वारा चुने गए हैं जो ‘अनपढ़ या गंवार’ नहीं हैं। विचारधारा और प्रासंगिक प्रश्नों से कांग्रेस दूर हो गई है, जनता 2019 में जवाब देगी।’