दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूथ मेनिफेस्टो जारी किया जिसमे कई वादें किये गए हैं. केजरीवाल रविवार से तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर है.
सोमवार को केजरीवाल ने गुरदासपुर में शिरोमणि अकाली दल तथा बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियाँ सांप्रदायिक राजनीति कर रही हैं. केजरीवाल ने कहा ‘इन सांप्रदायिक ताकतों के सामने आम आदमी पार्टी एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है, इसलिए वे (एसएडी-बीजेपी) हमारी पार्टी की छवि खराब करने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं’
केजरीवाल ने धार्मिक ग्रन्थ की बेअदबी पर कहा कि ‘यह शर्म की बात है कि AAP की छवि खराब करने के लिए उन्होंने धर्मग्रंथ को भी नहीं छोड़ा. AAP यहां राजनीति करने नहीं, बल्कि राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव के लिए आई है.’
गौरतलब रहें कि आप के विधायक नरेश यादव के खिलाफ धार्मिक ग्रन्थ की बेअदबी के मामलें में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 24 जून को मलेरकोटला में हुई थी. जिसके कारण वहां हिंसा भड़क उठी थी.