हैदराबाद यूनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले छात्र रोहित वेमूला के समर्थन में आज जेएनयू के साथ-साथ दूसरे विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दिल्ली में एक रैली निकाली थी।
इसी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह बात कही। जेएनयू प्रकरण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनमाने तरीके से लोगों को देशभक्त और देशद्रोही होने का सर्टिफिकेट बांट रही है।
केजरीवाल ने रोहित वेमुला की लड़ाई को जिंदा रखने की वकालत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने देश के दलितों के खिलाफ एक मोर्चा खोल दिया है। (hindkhabar)
विज्ञापन