सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब भी सदमे में हैं पाकिस्तान: रक्षामंत्री पर्रिकर

parirkar_650_022616102556

उत्तराखंड में एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत की खामोशी को उसकी कमजोरी न समझे. उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद फैलाने वालों को थप्पड़ मारकर जवाब दिया है.

उन्होंने आगे कहा, भारतीय सेना ने पीओके में जिस तरह से कार्रवाई की है उसके लिए वह सेना को सलाम करते हैं. इसके जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान समेत दूसरे मुल्कों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है.

पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी हमले की जांच नहीं की है क्योंकि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अभी वह सदमे में है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान यदि इस तरह की साजिश जारी रखता है तो हम उसे आगे भी मुहंतोड़ जवाब दें.

रक्षा मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अगर कोई हमारी शांति को कमजोरी समझने की गलती करता है तो यह उसकी भूल होगी.

विज्ञापन