नई दिल्ली – एआईएमआईएम प्रमुख तथा सांसद ओवैसी ने भटकल की फांसी को आधार बनाते हुए सवाल उठाया है. उनका कहना है की देश में अन्य ब्लास्ट हुए है NIA उन्हें नज़रंदाज़ कर रही है तथा उन हमलो की सुनवाई नही की जाती है.
एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में हुए धमाके में कोर्ट का फैसला आने पर सवाल उठाया है कि इतनी ही तेजी से मक्का-मस्जिद ब्लास्ट, समझौता ब्लास्ट या बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई क्यों नहीं की जाती। ओवैसी ने कहा कि एनआईए ने जिस तेजी से 2013 में दिलसुख नगर में हुए धमाके की जांच प्रक्रिया पूरी की, उतनी ही तेजी दूसरे केस में क्यों नहीं करती।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने NIA पर आरोप लगाया की समझौता ब्लास्ट,मालेगांव,अजमेर ब्लास्ट में अपना इंटरेस्ट क्यों नही दिखा रही. गौरतलब है की इन धमाको के आरोपी हिन्दू है.
2013 Dilsukhnagar blast accused all get conviction Mecca Masjid blast,AJMER Dargha Blast,Malegaon blasts Will NIA get conviction these cases
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) 20 दिसंबर 2016
dilsukhnagar bomb blast accused can be convicted in 3 years why is it taking long to convict MMasjid,Ajmer,Malegaon Can NIA throw some light
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) 20 दिसंबर 2016
Do not be surprised the way NIA is pursuing those Bomb Blast cases where accused are Non Muslims they will be exonerated bcos of Ache Din?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) 20 दिसंबर 2016