एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह दंगा एक पूर्व विधायक और भाजपा नेता के उकसाने का परिणाम था। जिसमे पुलिस भी शामिल रही।
उन्होने ट्वीट किया, ‘‘यह दंगा एक पूर्व विधायक और भाजपा नेता के उकसाने का परिणाम था। इसमें पुलिस के शामिल होने के भी स्पष्ट सबूत हैं। पूर्व विधायक को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए, नहीं तो यह और फैलेगी।’’
These riots were a result of incitement by an ex MLA & BJP leader. Now there is clear evidence of police involvement
The ex-MLA should be arrested immediately, urgent steps should be taken to control the violence. Otherwise, it’ll spread https://t.co/numkSduOiZ
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 24, 2020
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करता हूं, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल और नागरिकों की जान चली गई। यह देश के लिए शर्म की बात है कि जब विदेशी गणमान्य व्यक्ति यहां की यात्रा पर थे तब हिंसा भड़क उठी है। बता दें कि इस हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हिंसा में डीसीपी, समेत 60 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Asaduddin Owaisi, AIMIM in Hyderabad: I condemn the violence that took place in Delhi today, in which a Police constable and civilians lost their lives. This is a shame for the country that violence broke out when foreign dignitaries are on a visit here. pic.twitter.com/dKhquSJQvv
— ANI (@ANI) February 24, 2020
बता दें कि इस हिंसा से पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया था। ये भाषण दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में दिया गया था। जिसमे उन्होने कहा था कि तीन दिन में अगर दिल्ली पुलिस रास्ता नहीं खुलवाएगी तो फिर हम किसी की नहीं सुनेंगे। इसके बाद से दिल्ली में जो हिंसा भड़की वो अब तक शांत नहीं हुई है।
No Words Sir??
Standing Ovation For @KapilMishra_IND Bhai. ?We Proud of you ?? #KapilMishra #isupportkapilmishra #IsupportCAA pic.twitter.com/IP0YIYjOsp
— Advocate Chaitanya Monga ?? (@kakumonga) February 23, 2020
कपिल मिश्रा ने कहा था कि रविवार को कहा था कि ‘कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) दिल्ली आ रहे हैं, इसलिए यह ऐसा कर रहे हैं वह कहते है कि यह लोग यही चाहते है कि दिल्ली में आग लगी रहे, मै आपको कहना चाहता हूं कि ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा लीजिए नहीं तो उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे’।