महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरुवार शाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक सार्वजनिक रैली होनी थी। लेकिन पुलिस के अनुरोध के बाद उन्होने इस रैली को टाल दिया।
दरअसल, देश में मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने आयोजकों से रैली रद्द करने का अनुरोध किया था। जिस पर आयोजक राजी हो गए। भोईवाड़ा पुलिस थाना ने बुधवार को पार्टी की स्थानीय इकाई को पत्र भेजकर कार्यक्रम रद्द करने का अनुरोध किया था।
AIMIM chief MP Asad Owaisi public meeting in Bhivandi, Mumbai to be held today evening stands postponed after police denies permission and request the event to be held at a later date. We assure that same would now be held in 2nd week of March under leadership of Mr Khalid Guddu. pic.twitter.com/lrSalsbMqR
— imtiaz jaleel (@imtiaz_jaleel) February 27, 2020
डीसीपी (जोन II) राजकुमार शिंदे ने बताया, ‘देश में मौजूदा स्थिति पर गौर करते हुए पुलिस ने आयोजकों को पत्र भेजकर उनसे जनसभा को टालने का अनुरोध किया था और आयोजक इस अनुरोध पर राजी हो गए।’
इस पर औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट किया, ‘एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी मुंबई के भिवंडी में गुरुवार शाम को जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन पुलिस के इसकी इजाजत नहीं देने और इसे बाद में आयोजित करने के अनुरोध के बाद इसे टाल दिया गया है। हम आश्वस्त करते हैं कि यही कार्यक्रम खालिद गुड्डू की अगुवाई में मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगा।’