नोटबंदी से मुसलमानों को किया जा रहा है परेशान, नही पहुंचाई जा रही है नयी करेंसी- ओवैसी

owaisi

अभी तक नोटबंदी से देश यह सोचकर खुश था की चलो कुछ दिन ही सही लेकिन देश से भ्रष्टाचार तो मिटेगा लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे नयी नयी परेशानियाँ सामने आती जा रही है, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में एक रैली के दौरान कहा कि नोटबंदी से मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में एटीएम मशीनें ख़ाली पड़ी हैं, उन क्षेत्रों में बैंक नहीं खोले जाते हैं और मोदी सरकार कैशलेश के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है।

ओवैसी ने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से मुसलमानों से भेदभाव किया जा रहा है। ओवैसी ने इससे पहले कहा था कि नोटबंदी का फ़ैसला बिना सोचे समझे किसी तैयारी के बिना लिया गया है और इस फ़ैसले से देश की अर्थव्यवस्था डूब जाएगी।

उधर भारतीय जनता पार्टी की ओर से केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ओवैसी के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि ओवैसी लोगों को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एटीएम तक पैसा पहुंचाने में न तो सरकार और न ही कोई सरकारी एजेंसी भेदभाव कर रही है।

विज्ञापन