आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को मिशन शक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा कि पीएमओ (प्रधानमंत्री) डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने का प्रयास कर रहा है।
सांसद ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘डीआरडीओ की आज की सफलता इस बात की गवाही है कि इस देश के वैज्ञानिकों ने तमाम बाधाओं के बावजूद कितना कुछ हासिल किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब, पीएमओ (प्रधानमंत्री) डीआरडीओ की सफलता का श्रेय लेने का प्रयास कर रहा है? हम पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई जैसे कुछ और कदमों की उम्मीद कर रहे थे।’’
इसके अलावा एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होने ने कहा, सुरक्षा के मुद्दे पर वे हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे हैं लेकिन पुलवामा हमले के बाद बीजेपी नेताओं ने राजनीतिक रोटियां सेंकनी शुरू कर दी हैं जिसमें वे नाकाम रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि ‘बीजेपी अभी खेल रही है, बार-बार अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए मुद्दे उठाए जाते हैं।
उन्होने कहा, पुलवामा का जो हमला हुआ उसकी जिम्मेदारी किस पर जाती है। हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने उन लोगों (आतंकी) की मदद की लेकिन आप (पीएम मोदी) क्यों खामोश बैठे थे। इतनी बड़ी तादाद में वहां आरडीएक्स कैसे गया। इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। आपने किस मंत्री को, किसी अधिकारी को क्यों नहीं हटाया। देश में सरकार आपकी है, जम्मू कश्मीर में गवर्नर आपका है, तो इसकी राजनीतिक जिम्मेदारी भी तो आप पर आती है लेकिन कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं।’
पुलवामा हमले के सबूत मांगने और इसमें कितने आतंकी मारे गए, इसके जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक जरूर हुई। हमें ऐतराज इस बात का है कि क्या राजनाथ सिंह सच बोल रहे हैं या भारत सरकार के विदेश सचिव ने जो रखा वो सच है। मेरा मानना है कि जो स्टैंड विदेश सचिव ने दिया वो सच है। जो भारतीय वायु सेना के प्रमुख ने कहा वो सच है। बाकी राजनाथ सिंह, अमित शाह, अहलूवालिया, कृषि मंत्री सब अपनी सियासी रोटी सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। कोई कहता है 250, कोई कहता है 300, कोई कहता है 150, अहलूवालिया कहते हैं कि मारना मकसद नहीं था। इसलिए पुलवामा को लेकर इन्हें बताना चाहिए कि इनकी गलती से आरडीएक्स वहां तक पहुंचा।’