उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कथित गौकशी के नाम पर मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले मे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा के राज में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं।
ओवैसी ने कहा,” जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से मुस्लिमों और दलितों का सम्मान नहीं रह गया है। इन दिनों मुस्लिमों के खिलाफ मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा मार दिया जाना) की घटनाएं बढ़ गई हैं।”
There is No Respect & dignity for Muslims, Dalits under the present ecosystem that the BJP has created.” Muslims and Dalits should fight back under four walls of democracy. – AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi @asadowaisi pic.twitter.com/eoq1vtrQPO
— Syed Abdahu Kashaf (@syedKashaf95) June 23, 2018
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से मुसलमानों और दलितों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है और यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है।औवेसी ने यह बयान उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुई 18 जून को मॉब लिंचिंग पर दिया।
Kasim, a resident of Sadikpur , Hapur Tehsil in Ghaziabad district being lynched to death over the rumour of cow-slaughter in Hapur, one critical.
This is not Ramrajya of Yogiraj, It is #BJPKaJungleRaaj. #MuslimNotCow #BJP_भगाओ_देश_बचाओ pic.twitter.com/jf1mlbQNOE— Bahujan4India (@Bahujan4India) June 19, 2018
बता दें कि हापुड़ जिले के बझैड़ा खुर्द गांव में बीते 18 जून को भीड़ ने गोकशी का आरोप लगाकर एक आदमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया। पिटाई के दौरान घायल कासिम (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल समयद्दीन अब भी अस्पताल में भर्ती है।
Cow terrorists had attacked 2 persons in Hapur on 18 June.
This old man is Saimuddin (65yo), he was attacked along with Qasim, he is in ICU now .
Watch this Video that how Cow terrorists manhandled him .
Note :- use Headphone . pic.twitter.com/qeQ4ccrwxf
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) June 22, 2018
इस हत्याकांड के दो विडियो सामने आए है। जिनमे से एक विडियो मे कासिम को घेर कर पीटा जा रहा है। वह तड़प रहा है। पानी मांग रहा है। लेकिन कोई तरस खाने को तैयार नहीं है। तो दूसरे विडियो मे घायल 65 वर्षीय समयुद्दीन के शरीर से लगातार खून बह रहा है। वह छोड़ देने की गुहार लगाते हैं लेकिन भीड़ में शामिल लोग उनकी दाढ़ी खींचकर दोबारा मारते हैं।