RSS के दर पर मुखर्जी टेक आए माथा, फिर भी आप को काँग्रेस से उम्मीद: ओवैसी

पूर्व राष्ट्रपति और काँग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ.प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर AIMIM पार्टी के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है  कि अब कांग्रेस खत्म हो गई है। अब कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।

उन्होने कहा कि जो शख्स 50 सालों तक कांग्रेस में रहा और फिर देश का राष्ट्रपति रहा हो वह आरएसएस के मुख्यालय पहुंच गया, क्या अब भी आप लोग इस पार्टी (कांग्रेस) से उम्मीद करते हैं।

इस दौरान ओवैसी ने कांग्रेस से साथ साथ बीजेपी पर भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार के चार साल में सांप्रदायिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।

pranabbhagwat

बता दें कि 7 जून को पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के बारे में विजिटर डायरी में लिखा कि वह भारत माता के महान सपूत थे।

विज्ञापन