मुस्लिम महिलाओं के बिना मेहरम के हज यात्रा पर जाने के सबंध में पीएम मोदी की और से दिए गए बयान की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को तीखी आलोचना की है.
ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी बेवजह इस मामले में झूठा श्रेय ले रहे है. ओवैसी ने कहा कि सऊदी अरब महरम पर कैंची काफी समय पहले ही चला चूका है. उन्होंने बताया, ‘‘यह नियमन (45 साल से अधिक की मुस्लिम महिलाएं बिना महरम के हज पर जा सकती हैं) सऊदी अधिकारियों ने कई साल पहले ही पारित कर दिया था.’’
ओवैसी ने कहा, ‘‘45 साल से अधिक की महिलाएं समूहों में हज के लिए जा सकती हैं. मलेशिया, इंडोनेशिया और अरब देशों की महिलाएं हज के लिए जा रही हैं. प्रधानमंत्री हर मुद्दे का श्रेय लेना चाहते हैं.’’
ध्यान रहे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को पीएम मोदी ने कहा था कि अब मुस्लिम महिलाएं मेहरम के बिना (किसी पुरुष अभिभावक के बिना) भी हज के लिए जा सकेंगी. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 70 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को अब खत्म कर दिया है. मेहरम पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है.
मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने बताया कि अब तक, 1,300 महिलाएं बिना मेहरम के हज यात्रा करने के लिए आवेदन कर चुकी हैं.