उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिओम पांडेय द्वारा बलात्कार की घटनाओं के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराने पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलेमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने सवाल किया कि कठुआ में मंदिर को अपवित्र करने वाले कौन थे?
औवेसी ने कहा कि अभी भाजपा के एक सांसद कह रहे थे कि रेप के लिये मुसलमानों की बढ़ती आबादी जिम्मेदार है। औवेसी ने तंज करते हुए कहा कि ये कैसे नमूने भाजपा के पास हैं। उन्होंने सवाल किया कि जम्मू में आठ साल की बच्ची के साथ मुंह काला करने वाले, और मंदिर को अपवित्र करने वाले लोग कौन हैं।
बता दें कि बीजेपी सांसद हरिओम पांडेय ने मुस्लिम समाज को लेकर कहा था कि देश में रेप और आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के लिए मुस्लिमों की बढ़ती आबादी जिम्मेदार है। इसके साथ ही सांसद ने यह भी आशंका जताई है कि आने वाले समय में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पाकिस्तान की तरह एक नया देश भारत में आकार ले लेगा।
Wah @PMOIndia you have Anmol Ratan in your party who wants a memorial like Rwanda to be made of Indian Muslims this is Sab Ka Saath ,ek haath mein computer,Muslim beheno se Insaaf ,Mitro Hum Darnawala nahin hain ,Constitution aur Aieen abhi Baqi hai https://t.co/VLxKR8kETG
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 27, 2018
जिसके बाद ओवैसी ने ट्वीट करके कहा, ‘वाह प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी में आपके अनमोल रत्न हैं जो चाहते हैं कि रवांडा की तरह से भारतीय मुसलमानों का मेमोरियल बने। यह सबका साथ और सबका विकास है? यह एक हाथ में कंप्यूटर है और मुस्लिम बहनों के साथ इंसाफ है? मित्रों हम डरने वाले नहीं हैं। संविधान और कानून अभी बाकी हैं।’