आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने देश के मुसलमानों के देशप्रेम पर सवाल उठाने वालों को जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए मुस्लिम सैनिकों की शहादत से सबक लेने की नसीहत दी है.
इस मामले में अब जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ओवैसी ने हमेशा से ही धर्म के आधार पर समाज को बांटने का काम किया है. उनके जैसे लोग ही हमारे देश के महान लोकतंत्र का नाजायज फायदा उठाते हैं. इस तरह की बात करके ओवैसी और उनके जैसे लोग देश और समाज को कमजोर कर रहे हैं. इसके साथ ही वे ऐसा कर पाकिस्तान, आतंकवादियों और अलगाववादियों की सहायता भी कर रहे हैं.’
ध्यान रहे ओवैसी ने मुस्लिम सैनिकों की शहादत को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज रात में 9 बजे टीवी चैनल के ऊपर मुसलमानों की नेशनलिज्म पर सवाल उठाये जाते हैं, कश्मीरियों पर इल्जाम लगाये जाते हैं, अब 7 में से 5 मरने वाले कश्मीरी मुसलमान हैं, अब इसके ऊपर क्यों नहीं बोला जा रहा है कि मरने वाले भी कश्मीरी मुसलमान हैं, इस पर पूरे मुल्क में खामोशी क्यों हैं, सन्नाटा क्यों हैं?
AIMIM प्रमुख ने राज्य की बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन सरकार पर भी करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि कहा कि ”बीजेपी-पीडीपी वाले दोनों बैठ कर मलाई खा रहे हैं, ये इनकी नाकामी है, कब तक ड्रामा करते रहेंगे ये लोग, अब ये सोचना है कि इन चीजों की ज़िम्मेदारी किसकी होगी”.
Gen Bipin Rawat #COAS & All Ranks #IndianArmy salute supreme sacrifice of Hony Lt Madan Lal Choudhary, Sub Mohd Ashraf Mir,Hav Habibullah Quareshi,Hav Rakesh Chandra, Nk Manzoor Ahmed Deva & L/Nk Mohd Iqbal Sheikh & offer condolences to the family members of the Bravehearts. pic.twitter.com/m7zCrr0S0m
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 13, 2018
बता दें कि सुंजवान सैन्य शिविर पर हमले में मरने वालों की संख्या सात हो गई हैशहीद जवानों में मदन लाल चौधरी, मोहम्मद अशरफ, हबीबुल्लाह कुरैशी, इकबाल शेख, मंजूर अहमद, राकेश चन्द्र शामिल हैं. इसके अलावा इकबाल शेख के पिता मोहिद्दीन शेख भी हमले में मारे गये.