बुधवार को देर रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि LOC के पार भारतीय सेना द्वारा आतंकी शिविरों पर किए गए हमले को लेकर उनकी पार्टी भारतीय सेना और पुरे देश के साथ एकजुट है।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ‘‘हम अपने सशस्त्र बलों के साथ हैं. एमआईएम पार्टी पूरे देश एवं सशस्त्र बलों के साथ पूरी तरह से एकजुट है. हम किसी भी तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं.’’
भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका को लेकर उन्होंने कहा, ‘ यह सरकार को विचार करना और देखना है कि क्या किया जाना चाहिए. हमें उम्मीद है कि हमारे देश के साथ अब कुछ और बुरा नहीं होगा.’’
कश्मीर जके हालात पर ओवैसी ने कहा, ‘‘80 से अधिक मौत हो चुकी हैं, फिर भी स्थिति वैसी बनी हुई है. गौरतलब रहें कि बुधवार को देर रात हुए LOC के पार सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने 38 आतंकी मार गिराया.