हमारे बच्चे ज़ाहिल हो जाएँ पर सूर्य नमस्कार नही करेंगे: अबु आज़मी

मुंबई में BMC स्कूलों में सूर्य-नमस्कार को अनिवार्य किये जाने पर सपा नेता अबु आज़मी ने कहा कि अगर BMC स्कूलों में सूर्य-नमस्कार को अनिवार्य किया गया तो मुस्लिम बच्चे पढ़ाई छोड़ देंगे.

अबु आज़मी सूर्य-नमस्कार को अनिवार्य को लेकर कहा कि बीजेपी और शिवसेना की साज़िश के तहत BMC स्कूलों में सूर्य-नमस्कार को अनिवार्य करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि ये नोटिस हम मुस्लिमों को कबूल नही है। हमारे बच्चे ज़ाहिल हो जाएँ पर सूर्य नमस्कार नही करेंगे.  मुम्बई के म्युनिसिपल कारपोरेशन के BMC स्कूलों में चार लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और ज्यादातर बच्चे गरीब घरों से आते हैं.

गौरतलब रहें कि BMC के सदन में पिछले सप्ताह BMC द्वारा संचालित स्कूलों में सूर्यनमस्कार को स्कूलों में अनिवार्य करने का प्रस्ताव पारित किया हैं.

विज्ञापन