लद्दाख में सीमा पर जारी संघ’र्ष को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सेना को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए और चीन को उसकी भाषा में ही उसे जवाब देना चाहिए। हमारे हथि’यार अंडे देने के लिए नहीं हैं।
In spite of all our endeavours to diffuse the tense situation along LOAC which even resulted 20 precious lives of our army, China is hell bent upon altering the status quo
(1/3)— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) June 25, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार के बयानों के बावजूद भारत चीन सीमा पर तनवा बरकरार है। सीमा पर तल्खियों को लेकर आम आदमी में भी बेचैनी है कि आखिर सीमा पर हो क्या रहा है। मोदी सरकार कूटनीतिक तरीके से मसले को सुलझाना चाहती है हमें इसपर आपत्ति नहीं है लेकिन भारत को भी चीन को उसकी भाषा में जवाब देना चाहिए।
China is furtively and fervently encroaching our land in a steady manner much to the peril of Indian security and territorial integrity, it is a catch-22 situation for us, but we can not afford ourselves to be cowed down by the red army
(2/3)— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) June 25, 2020
अधीर चौधरी ने एक ट्वीट में लिखा- ‘हमें उनकी भाषा में ही उन्हें करारा जवाब देना चाहिए। हमारी सेना के पास हथि’यार अंडे देने के लिए नहीं रखे हैं। चीन को आक्रमकता से जवाब मिलना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘भारतीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के मद्देनजर चीन लगातार हमारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहा है। हम रेड आर्मी के सामने खुद को गिराने का जोखिम नहीं उठा सकते।’
They are to be repulsed back by whatever means, our arsenals are not meant for hatching eggs, so strike back, drive back, force back the Chinese aggression, god will be Indian in deciding the course of conflict
(3/3)— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) June 25, 2020
गौरतलब है कि बीते 15 जून को चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिं’सक झड़प हुई थी। इस दौरान भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत का दौर जारी है और हाल ही में दोनों देशों के बीच डिसइंगेजमेंट को लेकर चर्चा हुई है।