जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से हुर्रियत नेताओं को रिहा करने की मांग की हैं.
उमर अब्दुल्ला ने अलगावादियों को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के लिए पीडीपी की और से न्यौता दिया जाने के बाद कहा है कि महबूबा अगर बातचीत को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें पहले हुर्रियत नेताओं को रिहा करना चाहिए.
Instead of releasing her letter to the press @MehboobaMufti should have released the detained Hurriyat leaders if she was serious abt talks.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 3, 2016
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री उनको (अलगाववादियों) गिरफ्तार करती हैं और फिर पीडीपी के अध्यक्ष के तौर पर उन लोगों को बातचीत के लिए बुलाती हैं और फिर हमें हैरानी होती है कि कश्मीर क्यों जल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘जब जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री खुद तय नहीं कर पा रही हैं कि कैसे आगे बढ़ना है तो फिर हम उनकी सरकार से प्रतिक्रिया और सामूहिक इकाई के तौर पर कदम उठाने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?’
When the CM of J&K isn't clear in her own head about the way forward how do we expect her government to react & act as a cohesive unit?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 3, 2016
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अलगाववादी नेता जेल में है और मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के लिए समय और स्थान का सुझाव देने को कहा है
Mirwaiz is in a Govt sub-jail, Yasin is in central jail, others are spread in various prisons & she asks them to suggest the time & place!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 3, 2016
She should just give a list of the prisons used & the official visiting hours to the delegation and allow them to visit the detainees.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 3, 2016