सादिक खान को लन्दन का मेयर बनने पर पूरी दुनिया बधाई दे रही हैं वही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाते हुवे कहा कि क्या हिंदुस्तान में ऐसे किसी महत्वपूर्ण पद के लिए लोग अल्पसंख्यक समुदाय से एक व्यक्ति को कभी वोट देंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “शाबाश लंदन। सादिक खान की जीत दुनिया को यह दिखाती है कि अपने पक्ष में मतदान के लिए आपको लोगों को डराने की जरूरत नहीं है। यह सभी शहरों के लिए एक उदाहरण है।”
Well done #London. @SadiqKhan's victory shows the world that you don't need to scare people in to voting for you. An example for all cities.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 7, 2016
उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि “आश्चर्य होगा अगर भारत में हमारे शहरों के लोग ऐसे महत्वपूर्ण पद के लिए एक अल्पसंख्यक समुदाय के दूसरी पीढ़ी के एक आव्रजक को कभी वोट देंगे।”
Gotta wonder if any of our cities in India would ever vote a second generation immigrant from a minority community to such an important post
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 7, 2016