CM योगी की मौजुदगी में मर्यादा भूले बीजेपी नेता, मायावती के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

Complete 100 Candidate List of Bahujan Samaj Party (BSP) for Uttar Pradesh Electionya

फूलपुर की चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उनके कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

रामायण के किरदारों का सहारा लेकर नंद गोपाल नेसमाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को रावण और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती को शूर्पनखा बता दिया. यही नहीं उन्होनें शिवपाल यादव को कुंभकर्ण बता डाला और पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से और सीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना राम भक्त हनुमान से कर डाली.

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी फूलपुर उपचुनाव के लिए एक चुनावी रैली में प्रचार के लिए पहुंचे थे जहां उन्होनें समर्थकों को संबोधित करते हुए ये विवादास्पद बयान दिया.

उन्होंने मुलायम सिंह यादव को रावण और मायावती को सूपर्णखा बताते हुए कहा कि जब सूपर्णखा ने भगवान राम से पूछा कि कलयुग में मेरा स्थान क्या होगा तो उन्होंने कहा तुम मायावती का रुप लोगी और राज करोगी परंतु उसमें भी तुम्हारा विवाह नहीं हो पाएगा.

विज्ञापन