न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उमर अब्दुल्ला की 2 घंटे तक की गई चेकिंग, कहा – हर बार होता है ऐसा

omar-abdullah-says-chanting-bharat-mata-ki-jai-is-not-a-proof-of-nationalism

Omar-Abdullah_15

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को एक बार फिर से अमेरिका में चेकिंग के नाम पर जिल्लत का सामना करना पड़ा हैं. न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उन्हें चेकिंग के नाम पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘अचानक दूसरी इमिग्रेशन चेकिंग’ की.

उन्होंने एयरपोर्ट पर से ही ट्वीट कर कहा, तीन यात्राओं में तीसरी बार…अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं।’

उमर ने अगेल ट्वीट में कहा, ‘मुझे सिर्फ दो घंटे होल्डिंग एरिया में बिताने पड़े और यह हर बार होता है. ये दो घंटे पूरी तरह बरबाद हो गए.

पूर्व मुख्यमंत्री को न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं. जिसके लिए उमर न्यूयॉर्क में हैं.

विज्ञापन