समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने नोट बैन को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह कालेधन के खिलाफ हैं, लेकिन सरकार ने यह फैसला गरीब लोगों को परेशान करने के लिए किया है.
उन्होंने कहा, भाजपा चुनाव देख रही, लोगों की परेशानी उसे नहीं दिख रही है. आम लोगों को दवाइयां नहीं मिल रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नोट बैन पर लगा प्रतिबंध कम से कम सात दिन के लिए टाल दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी मांग की कि हर महिला को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के पांच लाख रुपए तक जमा करवाने की सहूलियत मिले.
उन्होंने सरकार के इस फैसले को इमर्जेंसी बताते हुए कहा कि कि सरकार का यह कदम देश की गरीब जनता को परेशान करने के लिए है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी को सिर्फ चुनाव दिख रहा है. देश नहीं दिख रहा। उसे आम जनता और गरीब जनता दिखनी चाहिए.
सपा प्रमुख ने कहा, यह फैसला देश को बड़े घरानों के हाथ गिरवी रखने जैसा है. आम जनता को जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की शादियों में दिक्कतें आ रही हैं.