पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी को एक महीने पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले एक महीने में 90 लोगों की मौत हो गई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को इसका जिम्मेदार बताते हुए कहा कि मोदी बाबु अब कितनी और जान लोगे.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सरकार एक सेल्समेन की तरह काम कर रही हैं. सरकार कई तरह के उत्पाद बेच रही हैं. अब सरकार ने प्लास्टिक कार्ड बेचना शुरू कर दिया हैं.
The Govt is acting like a salesman. They have started selling products. They have started selling plastic cards 1/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 8, 2016
उन्होंने आगे कहा कि सरकार हताश हो चुकी हैं और मुख्य मुद्दों से ध्यान हटा रही हैं. उन्होंने आगे काह कि पिछला एक महीना उत्पीड़न, दर्द, निराशा, वित्तीय असुरक्षा और अराजकता का गुजरा हैं.
#DeMonetisation One month of harassment, pain, hopelessness, financial insecurity & utter chaos. My latest FB post | https://t.co/q8No4ix5N4
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 8, 2016