नोटबंदी पर राहुल गांधी का सवाल – ‘क्या सरकार अब सुप्रीम कोर्ट को भी राष्ट्रद्रोही कहेगी ?’

rahul78

देश भर में नोट बंदी पर आ रही परेशानीयों के चलते दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा की टिपण्णी को आधार बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि क्या अब सरकार सुप्रीम कोर्ट को भी राष्ट्रद्रोही कहेगी?

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या अब सरकार सुप्रीम कोर्ट को राष्ट्रविरोधी कहेगी?’ राहुल ने ट्वीट के साथ उन्होंने कोलकाता हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोट बंदी पर की गई टिप्पणी से जुडी खबर को भी शेयर किया.

गौरतलब रहें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए सरकार से कहा है कि उसने कदम उठाने से पहले पूर्व तैयारी नहीं की जबकि सुप्रीम कोर्ट ने देश में हालात गंभीर बताते हुआ कहा हैं कि देश में दंगे भी हो सकते हैं.

विज्ञापन