तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को नोटबंदी के कारण जनता को हो रही परेशानी को ख़त्म करने के लिए तीन दिन का वक्त दिया हैं.
आजादपुर मंडी में आयोजित में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, नोटबंदी के कारण देश में अभूतपूर्व आर्थिक आपात की स्थिति पैदा हो गयी है जिससे आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है सरकार सरकार तीन दिन में फैसला वापस ले नहीं तो आंदोलन तेज करेंगे.
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने संवैधानिक नियमों को तोड़ा है। आपने (मोदी) इसे लागू (नोटबंदी) करने से पहले एक उचित योजना क्यों नहीं बनाई. आम आदमी को इसके कारण परेशानी हो रही है. हम आपको तीन दिन दे रहे हैं. अगर यह समस्या नहीं सुलझती तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं. हम अभी जिंदा हैं.
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को एक दिन जीने दो तब 50 दिन मांगो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में नरेंद्र मोदी की सत्ता जाएगी.