सिर्फ नोटबंदी से नहीं लगेगी कालेधन पर रोक, केंद्र बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कारवाई करे: नीतीश

m_id_391251_nitish_kumar

हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप समिट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नोटबंदी को लेकर कहा कि अकेले नोटबंदी से कालेधन पर रोक नहीं लगने वाली. इसके लिए दो नंबर का काम भी बंद करना होगा.

नीतीश कुमार ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करना तो सही है लेकिन केंद्र सरकार को अब बेनामी संपत्ति रखने वालों के ऊपर भी कार्रवाई करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल नोटबंदी करने से कालाधन वापस नहीं आएगा. हमें बेनामी संपत्ति पर चोट करनी होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नोटबंदी के कदम का समर्थन करता हूं क्योंकि मैं अच्छे कदम पर विश्वास रखता हूं.

उन्होंने आगे कहा, ‘मुद्रा का एक बड़ा हिस्सा कालाधन है लेकिन कुल कालाधन इससे कहीं अधिक है. देश का धन विदेशों में जमा है और उसे भी वापस लाया जाना चाहिए.

साथ ही नीतीश ने प्रधानमंत्री से तत्काल बेनामी सम्पत्ति पर लगाम लगाने की शुरूआत करने और सोना, हीरा के रूप में कालाधन की जमाखोरी करने वालों को निशाना बनाने की भी बात कही.

विज्ञापन