नोटबंदी पर बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान – ‘लोग तो राशन की लाइन में भी मर सकते हैं’

sahas

देश भर में नोट बंदी के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. देश में कई हिस्सों से बैंकों की लाइनों में लोगों की मौत की खबर भी आई हैं.

लोगों की हो रही मौत पर जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि लोग तो राशन की लाइन में भी मर सकते हैं. ये बयान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे की और से दिया गया हैं.

उन्होंने कहा कि लोग तो राशन की लाइन में भी मर सकते हैं. गलती का एहसास होने पर उन्होंने बात संभालते हुए आगे कहा, अब आगे ऐसे मामले न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी.

साथ ही उन्होंने कहा, जनता सत्याग्रही के रूप में थोड़ा कष्ट सहे. देश में कालेधन के खिलाफ संघर्ष चल रहा है. ये केवल एक कानूनन निर्णय नहीं, जन आंदोलन है. इसके अलावा उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील भी की.

विज्ञापन