केंद्र और महाराष्ट्र की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी की अहम सहयोगी शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी का अणु बम गिराकर देश की अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा और नागासाकी में तब्दील कर दिया हैं.
अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने एक संपादकीय में कहा कि पीएम ने नोटबंदी का अणु बम फेंककर हिंदुस्तानी अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना डाला है. उद्योग जगत के एसोचैम नामक संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि अब तक देश में 40 लाख लोगों की नौकरियां छिन्न चुकी हैं. और आगे भी कई और लोगों को नौकरी जाएगी.
सामना में प्रधनमंत्री पर आरोप लगाया गया कि मोदी आज किसी की भी सुनने की स्थिती में नहीं है. उन्होंने आरबीआई गवर्नर की भी नहीं सुनी.
शिवसेना ने आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में जिस तरह गूंगे-बहरे तोते बिठाए गए हैं, आरबीआई में भी उसी तरह का गवर्नर नियुक्त कर देश की अर्थव्यवस्था को अस्त-वस्त कर दिया है.