नोटबंदी के एक महिना पूरा होने पर विपक्ष का ‘ब्लैक डे’, राहुल गांधी ने बताया मूर्खतापूर्ण निर्णय

rahu1

नोटबंदी को आज पूरा एक महिना हो चूका हैं. ऐसे में विपक्ष आज ‘ब्लैक डे’ मना रहा हैं. इस दौरान विपक्ष के सांसद काली पट्टी बांध संसद पहुंचे. प्रदर्शन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया.

राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने बिना किसी की राय लिए ये एक्सपेरिमेंट अपने आप कर डाला. इससे किसानों और गरीबों को बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि  विपक्ष लोकसभा में चर्चा और वोटिंग चाहता है लेकिन सरकार भाग रही है. प्रधानमंत्री मोदी अब कालाधन की बात क्यों नहीं करते हैं ?

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष लोकसभा में चर्चा और वोटिंग चाहता है लेकिन सरकार भाग रही है. राहुल ने कहा, “अगर मुझे बोलने दिया जाए तो मैं बता सब दूंगा कि पेटीएम कैसे ‘पे टू मोदी’ होता है. मोदी जी चर्चा से भाग रहे हैं, अगर सदन में आते हैं तब हम सदन चलने देंगे.

इस पूरे मुद्दे पर वैंकया नायडू का कहना है कि ये विपक्ष का काला दिन नहीं बल्कि कालेधन का समर्थन दिवस है. यह प्रदर्शन सदन का अपमान है विपक्ष गांधी जी के आदर्शों को नहीं मानता.

विज्ञापन