तमिलनाडु के नागापट्टिनम में मंदिर में घुसने नहीं दिए जाने पर तकरीबन 250 दलित परिवारों द्वारा धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी के बाद भाजपा सांसद उदित राज ने दावा करते हुए कहा कि हिंदू धर्म धर्मांतरण की वजह से नहीं बल्कि इसके तथाकथित ‘रखवालों’ की वजह से खतरे में है.
उन्होंने हिंदू धर्म के अस्तित्व पर शंका जताते हुए कहा कि यह दलितों के अन्य धर्मों में धर्मांतरण की वजह से नहीं बल्कि इसके तथाकथित रखवालों की वजह से खतरे में है. उन्होंने आगे कहा कि अगर दलितों के लिए मंदिरों के द्वार बंद किये गए तो वो चर्च, मस्जिद जाएंगे और ‘‘हम उसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.
उन्होंने धर्म के ठेकेदारों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ‘और तब उन लोगों :हिंदू धर्म के संरक्षकों: को दलितों के चर्च या मस्जिद में जाने से समस्या होगी. वो कहते हैं कि हिंदू धर्म खतरे में है. यह सिर्फ उनकी वजह से है और न कि हमारी (दलितों) वजह से’’