समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में रोड शो को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वह वाराणसी में ऐसे प्रचार कर रहे हैं जैसे कि वह नुक्कड़ नेता हों.
आजम ने इसके साथ कहा कि मोदी वाराणसी को देश की राजधानी में बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा पूरी केंद्र सरकार वाराणसी में डेरा जमाए हुई हैं. वाराणसी को देश की राजधानी में बदल दिया गया हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को वाराणसी में एक भी सीट नहीं मिलने वाली.
सपा नेता ने आगे कहा, अगर भारतीय जनता पार्टी वाराणसी से अपने प्रत्याशियों की जमानत भी बचा लेती हैं तो यह उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.
याद रहें कि भाजपा प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेता और कई केंद्रीय मंत्री उत्तरप्रदेश चुनावों के अंतिम चरण में पार्टी के प्रचार के लिए शहर में अभियान चला रहे हैं.
विज्ञापन