कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को घोटाला करार देते हुए कहा कि नोटबंदी से पीएम के दोस्तों को फायदा हुआ है।उन्होने कहा कि नोटबंदी जानबूझकर गरीबों के पैर में मारी गई कुल्हाड़ी थी। ताकि अपने 15-20 उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंच सके।
राहुल ने कहा, ‘मैं हिंदुस्तान के युवाओं, छोटे व्यवसायियों को बताना चाहता हूं कि पीएम ने नोटबंदी क्यों की। उनके सबसे बड़े 15-20 उद्योगपतियों के पास नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स थे। नरेंद्र मोदी ने देश की जनता का पैसा लेकर सीधा हिंदुस्तान के सबसे बड़े क्रोनी कैपटलिस्ट की जेब में डाला।’
उन्होने कहा, नोटबंदी के दौरान पीएम ने घोषणा की थी कि कालाधन, आतंकी फंडिंग और जाली नोट की समस्या का अंत होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी गलती से नहीं की। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया।
#WATCH Live from Delhi: Congress President Rahul Gandhi briefs the media https://t.co/jixIQ4vhQj
— ANI (@ANI) August 30, 2018
राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के उन उद्योगपतियों जिन्होंने उन्हें मार्केटिंग के लिए पैसा दिया, उनको फायदा पहुंचाने के लिए किया। अरुण जेटली और पीएम मोदी ने मिलकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया।’ राहुल गांधी ने कहा कि हमारे समय पीएम मनमोहन सिंह ने देश चलाकर दिखाया था।
राहुल ने कहा, ‘यूपीए के समय एनपीए ढाई लाख करोड़ रुपये था, आज 12 लाख करोड़ एनपीए है, क्योंकि मोदी ने अपने मित्रों की रक्षा की है।’ मोदी ठीक बोलते हैं कि जो 70 साल में कोई नहीं कर पाया, पीएम ने उसपर निर्णय लिया और देश की इकॉनमी की धज्जियां उड़ा दीं।’
राफेल डील को लेकर को लेकर उन्होने कहा, राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी हर जिले में कांग्रेस के नेताओं पर मानहानि मुकदमा कर रहे हैं, लेकिन इससे सच्चाई नहीं बदलती। राहुल गांधी ने कहा, ‘अरुण जेटली लंबे-लंबे ब्लॉग लिख रहे हैं लेकिन संयुक्त संसदीय समिति के बारे में कुछ नहीं कह रहे। मुझे लगता है कि अरुण जेटली फंस गए हैं क्योंकि आदेश तो पीएम मोदी को ही देना है।’