आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा यूपी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठाने पर कहा कि बीजेपी के पास यूपी चुनाव में कोई एजेंडा नहीं. इसलिए राम मंदिर का सहारा लिया जा रहा हैं.
सासंद ओवैसी ने कहा, ‘पिछले संसदीय चुनावों में 71 लोकसभा सीटें जीतने के बाद बीजेपी अब भी राम मंदिर के पुराने मुद्दे को बनाये रखना चाहती है और यह दिखाता है कि उनके पास उत्तर प्रदेश की जनता के पास जाने के लिए कोई सकारात्मक नीतियां और कार्यक्रम नहीं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह दिखाता है कि बीजेपी असुरक्षित है और उसके पास उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कोई सकारात्मक अजेंडा नहीं है. साथ ही यह अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के उनके बड़े-बड़े दावों को भी उजागर करता है. इसलिए वे ध्रुवीकरण के अपने मूल अजेंडे पर लौट आये है.’
वहीँ सपा को लेकर ओवैसी ने कहा, ‘वह शासन में विफल रहे हैं. यह मूल रुप से उनकी आंतरिक समस्या है लेकिन वे अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं. एसपी सत्ता से बाहर होगी. वह उत्तर प्रदेश की मुख्य समस्याओं को सुलझाने के लिए चिंतित नहीं हैं.’