पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है. नितीश ने एक कार्यकर्म में बोलते हुए कहा की वो सही काम का हमेशा समर्थन करते आये है इसलिए नोट बंदी का भी समर्थन कर रहे है. नितीश कुमार ने मोदी से देश में शराब बंदी करने की मांग की. नितीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया की वो कालेधन के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में केंद्र सरकार के साथ है.
पटना में एक मद्ध निषेद कार्यक्रम में बोतले हुए नितीश कुमार ने कहा की देश से कालाधन समाप्त करने के लिए नोट बंदी अच्छा कदम है. इससे देश के अन्दर मौजूद कालाधन बाहर लाने में मदद मिलेगी. हालांकि लोग कह रहे है की कालाधन वाले अपनी सेटिंग करने में लगे है , लेकिन मैं फिर भी कहना चाहूँगा की सारे पैसे की सेटिंग नही कर पायेंगे. सरकार को कुछ न कुछ पैसा जरुर मिलेगा.
नितीश कुमार ने नोट बंदी के बाद देश भर में हो रही परेशानी पर बोलते हुए कहा की मोदी सरकार को और अच्छे से प्लानिंग करनी चाहिए थी. मैं सरकार से अनुरोध करूँगा की वो उपाय करे जिससे लोगो को परेशानी न हो. इसके अलावा मैं मोदी जी से देश भर में शराब बंदी करने की भी मांग करता हूँ. इसके अलावा अगर कालेधन पर बड़ी चोट करनी है तो बेनामी संपत्तियों की भी जांच की जाए.
बीजेपी से बढती नजदीकियों पर बोलते हुए नितीश कुमार ने कहा की जो भी अच्छा कदम उठाएगा मैं उसका समर्थन करूँगा. और रही बात अमित शाह से मुलाक़ात करने की तो मैं उस पत्रकार से पूछना चाहूँगा जिसने गुडगाँव में मेरी और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात की खबर छापी थी , की क्या आपने हमारी कुछ मदद की थी? मेरी अमित शाह के साथ कोई मुलाकात नही हुई.