राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नितीश सरकार को एक के बाद एक राज्य में हो रहे घोटाले पर घेरते हुए कहा कि नीतीश और बीजेपी ईमानदार है. जो 4 महीने के अंदर हजारों करोड़ के दसियों घोटाले कर डाले.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, लालू तथाकथित भ्रष्टाचारी है इसलिए महागठबंधन की 18 महीनों की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ। नीतीश और BJP ईमानदार है इसलिए मात्र चार महीनों में हज़ारों करोड़ के दसियों घोटाले हुए है। बताओ, हुए है कि नहीं?
लालू तथाकथित भ्रष्टाचारी है इसलिए महागठबंधन की 18 महीनों की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ। नीतीश और BJP ईमानदार है इसलिए मात्र चार महीनों में हज़ारों करोड़ के दसियों घोटाले हुए है। बताओ, हुए है कि नहीं? pic.twitter.com/9J8tL4QbYL
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 28, 2017
इससे पहले उन्होंने 600 करोड़ के धान घोटाले को लेकर कहा था कि बिहार में अब 600 करोड़ का धान घोटाला।अंतरात्मा मोटी और चौड़ी रज़ाई ओढ़ कर सो रही है। डिस्टर्ब नॉट! ईमानदार कुमार की छवि का मसला है।
Big Maha-Breaking!
बिहार में अब 600 करोड़ का धान घोटाला।अंतरात्मा मोटी और चौड़ी रज़ाई ओढ़ कर सो रही है। डिस्टर्ब नॉट! ईमानदार कुमार की छवि का मसला है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 24, 2017
साथ ही विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी सूबे में हुए विभिन्न घोटालों का आरोप राज्य सरकार पर लगाया. उन्होंने सृजन, शौचालय, बांध, ग्रामीण घोटाले को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किए.