

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक्स के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर घेरते हुए पूछा कि क्या अब इस देश में अमित शाह देशभक्ति और ईमानदारी के सर्टिफिकेट बांटेंगे?
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘तो अब इसे देश में अमित शाह देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटेंगे? सारा देश अमित शाह काआपराधिक इतिहास जानता है.’
तो अब इसे देश में अमित शाह देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटेंगे?
सारा देश अमित शाह काआपराधिक इतिहास जानता है। 1/N— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि ‘केजरीवाल का नाम लेने की भी हैसियत नहीं है अमित शाह की? राजनीतिक शुचिता के नाम पर एक काला धब्बा है अमित शाह.’
केजरीवाल का नाम लेने की भी हैसियत नहीं है अमित शाह की? राजनीतिक शुचिता के नाम पर एक काला धब्बा है अमित शाह। 2/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
उनहोंने एक और सवाल करते हुए ट्वीट किया, सेना हमारी है। देश के लोगों की है। सेना के जवान हमारे हैं। अमित शाह को सेना का ठेकेदार किसने बनाया दिया?
सेना हमारी है। देश के लोगों की है। सेना के जवान हमारे हैं। अमित शाह को सेना का ठेकेदार किसने बनाया दिया?
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016
सिसोदिया ने अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस में गए पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा, इस उन्होंने कहा, वैसे किसी मीडिया वाले ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह से बंसल सुसाइड केस के बारे में पूछा। या सब सुसाइड करके गए थे?
वैसे किसी मीडिया वाले ने आज प्रेस कांफ्रेंस में अमित शाह से बंसल सुसाइड केस के बारे में पूछा। या सब सुसाइड करके गए थे? 4/N
— Manish Sisodia (@msisodia) October 7, 2016