जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सिंधु जल समझौते को लेकर कहा कि सिंधु जल समझौते के चलते राज्य को नुकसान उठाना पड़ा है.
उन्होंने कहा, आज कई चीजों के बारे में बात हो रही है. सिंधु जल समझौता की बात हो रही है…हम इस समझौते को लेकर नुकसान उठा रहे हैं. हमें मुआवजा मिलना चाहिए और हम पाकिस्तान से इसके लिए नहीं कह सकते लेकिन अपने देश से तो कह सकते हैं. हमें जो कुछ मिले, चाहे यह हमारी बिजली परियोजना हो या कोई और चीज, हमें मिलना चाहिए.
महबूबा ने आगे कहा, ‘बहुत सी लड़ाइयां हुईं पर इस संधि को नहीं छुआ गया क्योंकि दोनों ही देश हमारे संसाधनों से लाभ उठा रहे थे, हालांकि जम्मू कश्मीर को नुकसान भी उठाना पड़ा.’
पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि युद्ध किसी मसले का समाधान नहीं हो सकता. पाकिस्तान को गरीबी से लड़ने और बातचीत से समाधान की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान की वजह से ही भारत अधिक प्रगति नहीं कर पाया, अन्यथा आज की तुलना में 100 गुना तरक्की करता.